

विकास प्राधिकरण की बैठक में लिए गए महत्वपूर्ण निर्णय
अयोध्याजिलेराज्य July 21, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 21 जुलाई -अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोध्या की 75 वी बोर्ड बैठक आयुक्त/अध्यक्ष, अयोध्या मण्डल, अयोध्या एम0पी0 अग्रवाल की अध्यक्षता में आज प्राधिकरण कार्यालय भवन स्थित सभागार में सम्पन्न हुई। बैठक में सदस्य अनूज कुमार झा, जिलाधिकारी, अयोध्या, डा0नीरज शुक्ला, उपाध्यक्ष/नगर आयुक्त, नगर निगम, नीरज श्रीवास्तव,अपर निदेशक कोषागार एवं पेंशन, नीलेश सिंह कटियार, सहयुक्त नियोजक,श्री के0के0 पाहूजा अधीक्षण अभियन्ता, लो0नि0 विभाग, श्री गिरीश चन्द्रा, अधीक्षण अभियन्ता, जल निगम, श्रीमती निर्मला सिंह, नामित सदस्य, श्री परमानन्द मिश्रा, नामित सदस्य एवं श्री कमलेश श्रीवास्तव,नामित सदस्य एवं अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष की अनुमति से बैठक की कार्यवाही प्रारम्भ की गई। बैठक का संचालन श्री आर0पी0 सिंह, सचिव अयोध्या विकास प्राधिकरण द्वारा किया गया। बैठक में मुख्य रूप से प्राधिकरण की अनिस्तारित 96 सम्पत्तियों का निस्तारण करने हेतु सम्पत्ति का मूल्य फ्रीज करते हुये प्रथम आवत-प्रथम पावत‘‘ के आधार पर गृह विभाग हेतु आरक्षित भवनों को आरक्षित करते हुये पंजीकरण 15 अगस्त 2020 से 31.12.2020 तक खोले जाने हेतु स्वीकृति प्रदान की गई। मास्टर प्लान में निर्धारित भू-उपयोग से इतर अन्य भू-उपयोग हेतु बोर्ड द्वारा ़ित्रसदस्यी समिति का गठन किया गया। समित उक्त प्रस्ताव का परीक्षण कर एक माह में आपत्ति एवं सुझाव प्राप्त कर रिपोर्ट 45 दिन में प्रस्तुत करने का प्रस्ताव स्वीकृत किया गया।
मण्डलायुक्त ने प्राधिकरण सीमा विस्तार के सम्बन्ध में आवश्यक कार्यवाही का निर्देश दिया तथा सहयुक्त नियोजक को निर्देशित किया गया कि सीमा विस्तार का प्रस्ताव कैबिनेट में रखे जाने हेतु यथा शीघ्र तैयार करा लिया जाय, तथा स्वीकृति हेतु प्रमुख सचिव, आवास महोदय के समक्ष प्रेषित कर दिया जाय। स्टूडियो अर्पाटमेन्ट के प्रस्ताव पर बोर्ड द्वारा निर्देश दिया गया कि अच्छी लोकेशन में भूमि को प्राधिकरण क्रय करके किसी भिज्ञ आर्किटैक्ट से डिजाइन एवं ड्राइंग तैयार कराकर अत्याधुनिक सुविधाओं का समावेश करते हुये प्रस्ताव तैयार कराकर अमल में लाया जाय। प्राधिकरण की वेभव काम्पलेक्स की दुकानों का पुर्न मूल्यांकन जिलाधिकारी सर्किल रेट पर लागत मध्यान्तर होने के कारण बेस रेट की स्वीकृति बोर्ड द्वारा प्रदान की गई तथा सम्पत्ति को नीलामी के आधार पर निस्तारण का निर्देश दिया गया।
नये प्रस्तावों में अयोध्या विकास प्राधिकरण अयोंध्या का वित्तीय वर्ष 2020-2021 का रू0 4827.37 लाख के बजट की स्वीकृति प्रदान की गई। इसके साथ ही कोशलेश कुन्ज आवासीय योजना में सामुदायिक केन्द्र पर व्यवसायिक काम्पलेक्स व उस पर हाल के निर्माण की सैद्धान्तिक स्वीकृति के साथ ही अधिक से अधिक अवैध निर्माणों को नियमित किये जाने हेतु शासन द्वारा लागू की गई शमन योजना-2020 की स्वीकृति प्रदान की गई।
No comments so far.
Be first to leave comment below.