

रामादल ट्रस्ट ने रामलला को समर्पित किया 21 हजार का चेक
अयोध्याजिलेराज्य July 21, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।अयोध्या रामादल ट्रस्ट ने रामलला को समर्पित किया 21 हजार का चेक , राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय में ट्रस्टी डॉ अनिल मिश्र , विहिप के राजेन्द्र सिंह पंकज को दान किया 21 हजार का चेक , रामादल ट्रस्ट समय समय पर आयोजित पर्व पर रामलला को नवीन वस्त्र भी करता है भेंट , , नवीन वस्त्र के साथ धर्म ध्वज भी करता है भेंट , रामादल ट्रस्ट के अध्यक्ष पंडित कलकिराम का बयान रामलला के गर्भगृह में लगने वाली चौखट स्वर्ण पत्र से हो जो रामादल ट्रस्ट भेंट करेगा के लिए अनुरोध पत्र दिया , 21000 का चेक ट्रस्ट को भेंट किया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.