


अयोध्या 21 जुलाई ।वैश्य समाज ने आज समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व अयोध्या विधानसभा प्रभारी मनोज जयसवाल का सम्मान किया ।इस मौके पर आयोजित वैश्य समाज के कैंप कार्यालय में वैश्य समाज के कार्यकारी प्रदेश अध्यक्ष भागीरथ पचेरीवाला ने कहा कि समाजवादी पार्टी ने मनोज जयसवाल को जो सम्मान दिया है उसके लिए वैश्य समाज उनको धन्यवाद देता है ।श्री पचेरीवाला ने कहा कि राजनीतिक रूप से जब भी कोई व्यक्ति हमारे समाज से आगे बढ़ता है तो समाज एकजुट होकर उसे और ऊंचाइयों पर ले जाने में सहयोग करता है ।इस मौके पर कसौधन युवा महासभा के प्रदेश अध्यक्ष रामबाबू कसौधन ने कहा कि मनोज जयसवाल आज जिस मुकाम पर पहुंचे हैं उसमें समाज का महत्वपूर्ण योगदान है ।श्री जयसवाल को आगे बढ़ाने के लिए वैश्य समाज तत्पर है ।इस मौके पर समाजवादी पार्टी के जिला उपाध्यक्ष व प्रभारी प्रभारी मनोज जयसवाल ने कहा कि जिस उम्मीद के साथ समाजवादी पार्टी ने मुझे यह दायित्व सौंपा है इस दायित्व को निर्वाह करते हुए 2022 के विधानसभा चुनाव में विधानसभा की 5 सीटों में जीत दिलाने का कार्य करूंगा वैश्य समाज ने जिस तरह हमारा स्वागत व सम्मान किया है इसके लिए हम और हमारी पार्टी वैश्य समाज के साथ खड़ी रहेगी ।इस मौके पर प्रदीप गुप्ता अखिलेश दिलीप गुप्ता अरुण अग्रहरी भारत गुप्ता दीपक गुप्ता दीप कुमार गुप्ता दिलीप गुप्ता दिलीप अग्रहरि संतोष गुप्ता आदि मौजूद रहे ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.