


अयोध्या 21 जुलाई 2020 (सूवि)/ जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने बताया कि एडिप योजना अंतर्गत दिव्यांग जनों के हितार्थ उनकी दिव्यांगता के अनुसार उपकरण उपलब्ध कराए जाने हेतु भारतीय कृत्रिम अंग निर्माण निगम कानपुर द्वारा परीक्षण शिविर का आयोजन 18 जुलाई को विकासखंड तारुन एवं 25 जुलाई को विकासखंड मवई में होना निश्चित हुआ था, किंतु कोविड-19 महामारी के चलते उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा शनिवार एवं रविवार का पूर्ण लाॅक डाउन घोषित किये जाने के कारण उपरोक्त तिथियों में विकास खंडों में परीक्षण शिविर आयोजित नहीं हो सकता है। उन्होंने ने आगे बताया कि उक्त तिथियों में आंशिक संशोधन करते हुए विकास खंड तारुन में 29 जुलाई को व विकास खंड मवई में 30 जुलाई 2020 को शिविर का आयोजन किया जाएगा। संबंधित क्षेत्र के दिव्यांगजन संशोधित तिथियों में शिविर में पहुंचकर लाभ उठा सकते हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.