

एन.ए.आई.पी का दूसरा चक्र पहली से
अयोध्याजिलेराज्य July 21, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या -जिलाधिकारी अनुज कुमार झा के पहल पर भारत सरकार द्वारा राष्ट्रव्यापी कृत्रिम गर्भाधान कार्यक्रम (एनएआईपी) के द्वितीय चरण का संचालन 1 अगस्त 2020 से 31 मई 2021 तक किया जाएगा। पशुपालन विभाग अयोध्या दुवारा यह योजना जनपद के 500 ग्राम पंचायतों में संचालित होगी जिसमें तहसील सदर के 100 ग्राम पंचायत, तहसील सोहावल के 81 ग्राम पंचायत, तहसील मिल्कीपुर के 127 ग्राम पंचायत, तहसील बीकापुर के 100 गाॅव तथा तहसील रुदौली के 92 ग्राम पंचायत सम्मिलित है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत अच्छादित समस्त ग्राम पंचायतों के प्रत्येक गोवंशीय एवं महिषवंशीय पशु को अनिवार्यतः ईयर टैग लगाकर निःशुल्क कृत्रिम गर्भाधान पशुपालन विभाग के कर्मियों द्वारा कराया जाएगा। उन्होंने आगे बताया कि योजनान्तर्गत लाभान्वित होने वाले कृषको व पशुपालकों के कम उत्पादकता वाले स्वदेशी प्रजाति के गोवंशीय पशुओं को उच्य उत्पादकता वाले स्वदेशी प्रजाति से दुग्ध उत्पादित वीर्य स्ट्राज के माध्यम से सलेटिंग ब्रीडिंग द्वारा उच्चीकृत कर दुग्ध उत्पादकता में वृद्धि कराया जाएगा। फलस्वरूप किसानों के आय में बृद्धि होगी साथ ही किसान व पशुपालक के जीवन स्तर में सुधार होगा । इस योजना के नोडल अधिकारी डा0 विमल कुमार मो0 नं0 9415193310 है। उक्त योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु सभी किसान व पशुपालक मुख्य पशुचिकित्सा अधिकारी डा0 अशोक कुमार श्रीवास्तव से सम्पर्क कर सकते हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.