

हर हाथ को मिलेगा काम: जिलाधिकारी
अयोध्याजिलेराज्य July 21, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या 21 जुलाई 2020। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत कोविड-19 संक्रमण काल में भी बाहर से आए हुए श्रमिकों तथा स्थानीय श्रमिकों को नियमित रूप से रोजगार उपलब्ध कराने में जिला प्रशासन की पहल पर जिला कार्यक्रम अधिकारी ने अवशेष 12 आंगनबाड़ी भवनों के निर्माण कार्य को तत्काल प्रभाव से प्रारंभ कराते हुए बड़ी संख्या में श्रमिकों को रोजगार प्रदान किया गया है। उक्त जानकारी देते हुए जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने आगे बताया कि अब तक 337 मानव दिवसों का सृजन किया जा चुका है।

08 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण अंतिम चरण में हैं जबकि 04 आंगनबाड़ी केंद्रों का निर्माण कार्य चल रहा है । इस निर्माण कार्य में राजमिस्त्री, लेबर, पेंट करने वाले लेबर, बढ़ाई, ग्रिल मिस्त्री, टाइल्स लगाने वाले मिस्त्री, आदि को बड़े पैमाने पर रोजगार प्राप्त हुआ है ।शासन एवं जिला प्रशासन की इस पहल का प्रवासी श्रमिकों ने स्वागत किया है। ज्ञातव्य है कि आंगनवाड़ी केंद्र भवनों का निर्माण कन्वर्जेंस के माध्यम से मनरेगा, आईसीडीएस एवं पंचायती राज विभाग के समन्वय से किया जाता है। आंगनवाड़ी केंद्र भवन के निर्माण हेतु 7,52,000 की धनराशि निर्धारित है जिसमें मनरेगा की कन्वर्जेंस लागत चार लाख 46 हजार एवं आईसीडीएस विभाग से 2 लाख, तथा पंचायती राज विभाग से 1 लाख 6 हजार रुपए निर्धारित है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.