

धर्म-सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर मानव सेवा प्रशंसनीय :निपुण
अयोध्याजिलेराज्य July 21, 2020 Times Todays News 0

राजेश मिश्रा
रुदौली, अयोध्या, 16 जुलाई।वैश्विक महामारी कोविड 19 के देश व विश्व व्यापी प्रकोप के दौरान प्रभावित लोगों व प्रवासी मजदूरों की सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन के स्वयंसेवकों द्वारा की गई सेवाओं की जितनी प्रसंशा की जाये वह कम है।फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने लगातार दो माह तक शासन में साथ मिलकर प्रभावितों की जी -जान से सेवा की,उन्हें राशन पंहुचाना हो या सेनेटाईजेशन का कार्य हो फाउंडेशन के स्वयंसेवकों ने कोरोना से निडर होकर जिस प्रकार जाति- पाति, धर्म- सम्प्रदाय की भावना से ऊपर उठकर मानवमात्र की सेवा की है वह प्रसंशनीय है। यह विचार यहां रुदौली के पुलिस क्षेत्राधिकारी परिसर में आयोजित एक समारोह में निपुण अग्रवाल (आई .पी. एस. ) उप पुलिस अधीक्षक रुदौली क्षेत्र ने कही।समारोह में पुलिस प्रशासन के अधिकारी व कर्मचारी सज्जनों के अलावा स्थानीय गणमान्य सज्जन भी उपस्थित थे।
उल्लेखनीय है कि सन्त निरंकारी चैरिटेबल फाउंडेशन की स्थानीय टीम ने 26 मार्च से लगातार दो माह तक जहाँ प्रभवित मजदूरों व असहाय लोगों को कच्चा राशन ,पका भोजन व पानी आदि की उप्लब्धता सुनिश्चित करके महामारी के प्रकोप से निपटने में भरपूर सहयोग प्रदान किया जिसकी स्थानीय लोगों ने सराहना की व मीडिया ने भी पर्याप्त कवरेज देकर ऐसे कार्यों को किये जाने और जोर दिया।
सन्त निरंकारी मंडल शाखा रुदौली के मुखी ने श्री अग्रवाल से प्रशस्ति पत्र स्वीकार करते हुए कहा कि सतगुरु माता सुदीक्षा जी के पावन आशीर्वाद और प्रेरणा से ही फाउंडेशन के स्वयंसेवक इन सेवावों को लगातार करने में सफल हो सके।सद्गुरु मानव मात्र की भलाई के लिये संसार में आता है और हर परस्थिति में एक सी मनोस्थिति रखते हुए समस्याओं का समाधान करने की शिक्षा देता है। इन सेवाओं में न्यू राम नरेश होटल के मालिक महेश साहू व अन्य स्थानीय सज्जनों ने भी योगदान दिया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.