


मोहित उपाध्याय
बीकापुर।विकास खंड क्षेत्र के दो अलग-अलग गांव में दो लोगों की कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। सीएचसी के कोरोना कंट्रोल रूम इंचार्ज शिवम पांडेय ने बताया कि बीकापुर नगर पंचायत क्षेत्र के नंदरौली निवासी एक युवक की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आई है जबकि दूसरे मामले में करनपुर गांव में भी एक संक्रमित मरीज मिला है। बताया कि करनपुर गांव में पहले भी एक 60 वर्षीय बुजुर्ग की जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आ चुकी है। जिसे कोविड केयर सेंटर में भर्ती कराया गया है। गांव में पहले से ही संक्रमण रोकने के लिए जरूरी सुरक्षा उपाय किया जा चुका है जबकि बीकापुर नगर पंचायत के नंदरौली वार्ड में पहला संक्रमित मरीज मिला है। बताया गया कि संक्रमित मिला 38 वर्षीय युवक मार्च महीने में दुबई से वापस घर आया था। 3 दिन पहले जांच के लिए सैंपल दिया था। जिसकी जांच रिपोर्ट सोमवार को पॉजिटिव आई है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बीकापुर की गठित की गई स्वास्थ्य टीम मंगलवार को सुबह नंदरौली पहुंचकर संक्रमण रोकने के लिए कांटेक्ट सर्वे, थर्मल स्क्रीनिंग सेनीटाइज सहित अन्य जरूरी सुरक्षा उपाय करेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.