


एस एन दुवे
बस्ती/ जिला जज ज्ञान प्रकाश तिवारी ने दीवानी न्यायालय एवं कार्यालयों को एक सप्ताह तक बंद करने का आदेश दिया है उक्त अवधि में बेल एवं रिमांड का कार्य अवकाश के दिनों की तरह किया जाएगा।उच्च न्यायालय के दिशा निर्देशों एवं जिला अधिकारी बस्ती की आख्या एवम् एवं एल्डर्स कमेटी बस्ती के पत्र तथा जिला जज ने स्वंय से संतुष्ट होते हुए दिनांक 20/07/2020 से 24/07/2020 तक बंद किए जाने का आदेश दिया है 25/07/2020 को उच्च न्यायालय द्वारा घोषित अवकाश एवम् 26/07/2020 को रविवारीय अवकाश है।जिला अधिकारी बस्ती के आख्या में अवगत कराया गया है कि, कलेक्ट्रेट बस्ती के एक कर्मचारी का कॉरोना टेस्ट पॉजिटिव आया है जिसे देखते हुए कलेक्ट्रेट बस्ती को 24 घंटे के लिए सील कर दिया गया है कलेक्ट्रेट बस्ती से दीवानी न्यायालय 250मीटर की परिधि में आता है कोरोना की गंभीर समस्या को देखते हुए जिला जज ने एक सप्ताह के लिए बंद का आदेश जारी किया । 20 जुलाई से 24 जुलाई तक के वादों में सामान्य तिथि नियत की गई है।जमानत एवं प्रकीर्ण प्रार्थना पत्रों की सुनवाई न्यायालय खुलने पर की जाएगी ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.