



राजेश तिवारी
राष्ट्रीय यादव सेना इकाई अम्बेडकर नगर ने संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कमर कस लिया है। जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण यादव एवम वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष अरुणेंद्र प्रताप अहीर ने संगठन के पदाधिकारियों से संपर्क कर ब्लॉक कार्यकरणी की मीटिंगों का सिलसिला शुरू कर दिया है।
संगठन विस्तार और प्रभावी नेतृत्व के लिए जिलाध्यक्ष चन्द्रभूषण जी के नेतृत्व में भियांव ब्लॉक कार्यकारणी की मीटिंग का आयोजन हुआ जिसमें जिलाध्यक्ष श्री चन्द्रभूषण यादव जी ने यादव इतिहास पर चर्चा करते हुए संगठन के कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि “लोग चाहे मुट्ठी भर हो लेकिन संकल्पवान हो,अपने लक्ष्य में दृढ़ आस्था हो ,वे इतिहास भी बदल सकते है “। वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष ने पदाधिकारियो से बातचीत कर पदाधिकारियो को जरूरी दिशानिर्देश दिए और साथ ही साथ उन्हें बताया कि “जीत उन्हें मिलती है जो सबसे दृढ़ रहता है” । जिलामहासचिव शुभम यादव ने संगठन के सभी पदाधिकारियों से संवाद करते हुए उन्हें बताया कि संगठन की मजबूती हमारी ताकत है और राष्ट्रीय यादव सेना के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने जिस क्रांतिकारी आंदोलन की शुरुआत की है हमे उसे आगे बढ़ाना है और ये हमारे लिए एक मौका है “खुला पंख है आसमान नाप लो ,वरना परिंदे पिजड़े में कैद ही मर जाते है” । मीटिंग का संचालन कर रहे ब्लॉक महासचिव सर्वेश यादव ने कहा कि हमे कदापि विचलित नही होना है हमे बस अपना लक्ष्य प्राप्त करना है। मीटिंग में भियांव ब्लॉक के पदाधिकारी विवेक यादव (ब्लॉक उपाध्यक्ष) ,तरुण यादव (ब्लॉक उपाध्यक्ष) के साथ साथ अन्य कार्यकर्ता मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.