

श्रमिको को मिल रहा स्थानीय स्तर पर रोजगार: जिला मजिस्ट्रेट
अयोध्याजिलेराज्य July 20, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या -गरीब कल्याण रोजगार अभियान अंतर्गत जनपद के सभी विभागों द्वारा अपने-अपने योजना अंतर्गत कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिससे तहत श्रमिको को योजना के लाभ के साथ साथ स्थानीय स्तर पर रोजगार भी मिल रहा है। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण )के तहत सम्प्रति आवास पूर्णता की शून्य लक्ष्य के सापेक्ष 42 लाभार्थियों के आवासों को पूर्ण कराया गया और इस हेतु जो धनराशि उन्हें देय थी उनके खाते में आन्तरित की गई। उक्त जानकारी देते हुए जिला मजिस्ट्रेट श्री अनुज कुमार झा ने आगे बताया कि नए प्रधानमंत्री आवास योजना( ग्रामीण) के कुल 14 के लक्ष्य के सापेक्ष 58 लाभार्थियों के आवास स्वीकृत करते हुए उनके खाते में डीबीटी के माध्यम से प्रथम किश्त के रूप में 40हजार प्रति लाभार्थी की दर से कुल धनराशि 23 लाख 20 हजार भेज दी गई है । उन्होंने आगे बताया कि इन आवासों को अभियान के तहत 125 दिनों में पूर्ण करा लिया जाएगा। इन लाभार्थियों को प्रथम किस्त की धनराशि के साथ 28 मानव दिवस, द्वितीय किस्त की धनराशि के साथ 52 मानव दिवस, तथा तृतीय किस्त की धनराशि के साथ 10 मानव दिवस मनरेगा के अंतर्गत लाभार्थियों को रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा। इस प्रकार 5220 मानव दिवस का सृजन होगा। उन्होंने आगे बताया कि लाभार्थी द्वारा प्रथम किश्त के रूप में उपलब्ध कराई गई धनराशि 40,000 का उपयोग जैसे ही कर लिया जाएगा वैसे ही तुरंत उनके खाते में द्वितीय किस्त के रूप में 70 हजार रुपये की धनराशि और उसके पश्चात तृतीय किस्त के रूप में 10 हजार रुपये की धनराशि भेज दी जाएगी। गरीब कल्याण रोजगार अभियान के तहत लाभार्थियों को 5220 दिनों का रोजगार प्रदान करने के साथ उन्हें आवास भी उपलब्ध कराया जाएगा। यह महत्वाकांक्षी योजना भारत सरकार के सौजन्य से प्रदेश सरकार द्वारा क्रियान्वित कराया जा रहा है। लाभार्थियों के प्रधनमंत्री आवास के निर्माण हेतु लाभार्थी के भूमि पर लाभार्थी व अधिकारियों मिस्त्री की उपस्थिति में चूना डालकर लेआउट करा दिया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.