


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या:
नवागत थाना अध्यक्ष मवई रामकिशन राना ने कारभार ग्रहण करने के बाद पत्रकारों से वार्ता के दौरान कहा की अपराध पर नियंत्रण तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने के साथ-साथ जनता पुलिस के बीच की दूरियां कम करना सर्वोच्च प्राथमिकता है, नियम कानून के दायरे में हर सम्भव मदद की जायेगी । उन्होंने कहा कि हरे वृक्षों के अवैध कटान तथा अवैध कच्ची शराब के बनाने व बेचने के धन्धे पर पूरी तरीके से अंकुश लगाया जायेगा । बीट सिपाही को नियमित रूप से अपने अपने हल्के में रात्रि गश्त की हिदायत दी गयी है । उन्होंने कहा कि उप निरीक्षकों को भी अपने क्षेत्र में भ्रमण कर गांव में चल रहे विवादों की जानकारी करने के बाद समय से यथासंभव समुचित तरीके से निस्तारण करने के निर्देश दिये गये है । नवागत प्रभारी निरीक्षक श्री राना ने कहा कि उनका प्रयास होगा कि कोई भी पीड़ित फरियादी व्यक्ति बगैर किसी मध्यस्थता के अपनी समस्या बताये उसका हर सम्भव सहयोग किया जायेगा।पीड़ितों की समस्याओं का निस्तारण थाना स्तर पर भी किया जायेगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.