

व्यवसाई की कोरोना से मौत
अयोध्याजिलेराज्य July 20, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या
नगर के एक व्यवसाई की कोरोना के संक्रमण के चलते लखनऊ के डॉक्टर राम मनोहर लोहिया अस्पताल में मौत हो गई। व्यवसायी कानपुर से लौटने के बाद ही सर्दी जुकाम से पीड़ित हुआ था लेकिन मौसमी बीमारी समझ लापरवाही बरती और खामियाजा भुगतना पड़ा। नगर के कपड़ा व्यवसाई तेलिया गढ़ निवासी दुर्गा प्रसाद पुत्र स्वर्गीय बनारसी लाल उम्र 55 वर्ष कई दिनों से खांसी जुखाम बुखार से पीड़ित थे। बताया गया कि कपड़े की खरीदारी के लिए व्यापारी कुछ दिन पूर्व कानपुर गया था और वहां से लौटने के बाद ही उसकी तबीयत बिगड़ गई। खांसी जुकाम की शिकायत हुई तो उसने इसको मौसमी बीमारी समझा और वह झोलाछाप डॉक्टर से नगर में इलाज करा रहा था।
शनिवार को हालत गंभीर होने के बाद उसे राजश्री दशरथ मेडिकल कॉलेज दर्शन नगर ले जाया गया।जहां डाक्टरों ने उनकी जांच पड़ताल तक नहीं किया और उसे डॉ राम मनोहर लोहिया अस्पताल लखनऊ रेफर कर दिया गया। जहां शनिवार शाम 6:00 बजे व्यवसाई की मौत हो गई। मौत की जानकारी के बाद नगर सहित आसपास क्षेत्रों में सनसनी फैल गई। गौरतलब हो कि नगर में कोरोना पीड़ित की मौत की पहली घटना है।
इस संबंध में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉक्टर ओपी भार्गव ने बताया कि नगर व ग्रामीण क्षेत्र में बुखार और खांसी से पीड़ितों की संख्या बढ़ी है। जिसमें कुछ मौसमी बुखार से भी लोग पीड़ित हैं जिसमें कोरोना के मरीज भी होते हैं, इनको अपनी जांच कराने के लिए आगे आने की जरूरत है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.