


अयोध्या।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अयोध्या दौरे पर बोले नाका हनुमानगढ़ी के महंत रामदास। खुशी की बात कि देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राम मंदिर की रखेंगे आधारशिला।सीएम योगी भी रहेंगे मौजूद।महंत रामदास ने कहा दो संतों के सानिध्य में भव्य राम मंदिर का होगा भूमि पूजन। पीएम मोदी को भी संत मानते हैं महंत रामदास।महंत रामदास ने कहा उनके ही प्रधानमंत्री तो काल में आया राम मंदिर पर फैसला। अयोध्या के संतों व देशवासियों की इच्छा थी कि प्रधानमंत्री अयोध्या पहुंचकर राम मंदिर का करें भूमि पूजन। वैदिक मंत्रों के बीच होगा भूमि पूजन। पूरी दुनिया देखेगी भूमि पूजन का समारोह।महंत रामदास ने कहा बहुत ही सौभाग्यशाली होंगे वो लोग जिनके सामने होगा राम मंदिर का भूमि पूजन।उम्मीद है कि ढाई 3 सालों में तैयार हो जाएगा राम मंदिर
No comments so far.
Be first to leave comment below.