

कोरोना संक्रमण के फैलाव को रोकने के दृष्टिकोण से प्रशासन ने उठाया बड़ा कदम
कुशीनगरजिले July 20, 2020 Times Todays News 0

डॉक्टर ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
पडरौना नगर क्षेत्र और सेवरही नगर क्षेत्र को प्रशासन ने किया अचानक किया पूर्ण बन्द
बन्दी पूरे 14 दिन की रहेगी, कोरोना काल की पहले लॉक डाउन की तरह बरती जाएगी कड़ाई
एसडीएम पडरौना ने बताया कि कोई भी दुकान या ऑफिस इस दौरान नही खुलेगा, सड़कों पर कोई आवागमन नही होगा
पूर्ण लाकडाउन की सूचना के लिए प्रचार प्रसार के लिए सड़कों पर उतरा तहसील प्रशासन, लाउडस्पीकर से सभी से घरों में रहने के लिए किया जा रहा अपील
जिलाधिकारी की तरफ से कोई आडियो नही हुआ है जारी, फर्जी सूचनाओं से बचें, घरों में रहें – कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए सरकार के प्रयासों में सहभागी बने।
No comments so far.
Be first to leave comment below.