नहीं थम रही हैं चोरियां नहीं थम रही हैं चोरियां
लवकुश पांडेय थाना महाराजगंज जनपद- अयोध्याअंतर्गत ग्राम सभा बेरासपुर में पुनः बदमाशों ने एक बार घटना को अंजाम दिया बेरासपुर ग्राम सभा निवासी छट्ठू... नहीं थम रही हैं चोरियां

लवकुश पांडेय

थाना महाराजगंज जनपद- अयोध्या
अंतर्गत ग्राम सभा बेरासपुर में पुनः बदमाशों ने एक बार घटना को अंजाम दिया बेरासपुर ग्राम सभा निवासी छट्ठू पांडे के नलकूप से पानी का मोटर चुरा ले गए । घटना की जानकारी होने पर 112 पर सूचना दी गई तो मौके पर आकर पुलिस टीम ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद मौके पर ही प्रार्थना पत्र लेकर उचित कार्यवाही का भरोसा दिलाया,चार दिन पहले तीन घरों में एक ही रात में चोरी करके बदमाशों ने लाखों के रुपये के जेवरात , मोबाइल फोन आदि चुरा ले गये थे,राजकुमार शर्मा का टिल्लूपंप भी चोरी हो गया था अभी तक घटना में संलिप्त बदमाशों की शिनाख्त नहीं हो पायी है न तो पकड़े गये है , इसी बीच आज फिर बदमाशों ने घटना को अंजाम दे दिया । चोर पकड़ में न आने से उनके हौसले बुलंद हैं जबकि ग्राम वासियों में भय का माहौल है ।

Times Todays News

Your email address will not be published. Required fields are marked *