

भाजपा बंधे के नाम पर कर रही लूट खसोट :अजय सिंह ‘लल्लू’
उत्तर प्रदेशकुशीनगरजिलेराज्य July 19, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
रविवार को अमवाखास तटबन्ध के लक्ष्मीपुर किमी 7 से 8.6 तक हो रहे कार्यो का निरीक्षण क्षेत्रीय विधायक वकांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने किया।अमवा बंधे पर चल रहें छः परियोजनाओं पर 58 करोड़ की लागत से हो रहे कार्यो को ठीक से करने का आदेश मौजूद जिम्मेदारों को दिया।विधायक श्री लल्लू ने बंधे के नाम पर लूट का आरोप लगाते हुये नाराजगी जताई।उन्होंने भाजपा सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि प्रदेश सरकार सरकारी मशीनरी का दुरूपयोग कर धन का बंदर बांट कर रही है।बंधे पर कराये जा रहे हैं कार्य मानक के अनुरूप नही हो रहा है इससे जनता का नही सरकार में बैठे लोगों का भला होगा।उन्होंने बंधे के आस पास रहने वाले ग्रामीणों से कुशलक्षेम पूछा।कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा की भाजपा के मंत्री हवा हवाई बंधे का निरीक्षण कर अपनी और सरकार की पीठ थपथपाने का कार्य कर रहें हैं।जबकी जमीनी हकीकत कुछ और है।मेरी असली राजनीतिक पुंजी तमकुहीराज की जनता है।इन के सम्मान के लिये हर संघर्ष के लिये तैयार हूँ।भाजपा के हवाई नेता झूठ के बल पर सत्ता पाने के बाद ऊल जूलूल बयान दे रहे हैं।बंधा निरीक्षण के दौरान विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल, बिजुल पासवान,रमाकांत गुप्ता,ब्लाक अध्यक्ष मंसूर आलम,अजय गुप्ता, धनंजय पटेल,प्रभु यादव,रामजस यादव,प्रमोद यादव,संजय कुशवाहा, कमलेश यादव,नागेन्द्र कुशवाहा, अशोक यादव,मिंटू पाल सहित सैकड़ों की संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.