


डॉ ए एस विशेन/ प्रेम प्रकाश
कुशीनगर ( पकड़ियार बाजार) नेबुआ नौरंगिया क्षेत्र के ग्राम सभा खानू छपरा का रहने वाला एक युवक खाड़ी देश की एक कंपनी में आठ माह से बंधक है। युवक के परिजन बेटे के सकुशल स्वदेश वापसी के लिए हर दर पर अर्जी देते देते निराश हो अपने बेबसी व लाचारी को कोस रहे हैं।
ग्राम सभा खानुछपरा निवासी नरेश साहनी का पुत्र दीनानाथ साहनी वर्ष 2018 मे एक ऐजेंट के माध्यम से खाड़ी देश ओमान गया। युवक के पिता ने बताया की एजेंट ने उसे बड़ी कम्पनी में काम दिलाने व अच्छी तनख्वाह का झासा देकर विदेश भेज दिया।पहले तो सब कुछ ठीक रहा लेकिन छह माह से उसकी खबर तक नहीं मिल पाई रही थी। बीते अप्रैल मे उसने दूसरे व्यक्ति के मोबाइल से फोन कर बताया कि कम्पनी वालो ने बंधक बना लिया है। उसके साथ 14 और लोग फसे हुए हैं। पिता ने बताया कि कम्पनी के अधिकारियों ने मोबाइल भी छीन लिया है। उसने फोन पर ही रोकर कहा कि किसी तरह से हमें भारत बुला लो नहीं तो हम लोगों के साथ कभी भी अनहोनी हो सकती हैं। युवक के पिता का कहना है की जब हम ऐजेंट से पुरी समस्या बता कर उसे वापस लाने के लिए कहा तो उसने कहा की भेजना हमारा कार्य था। नरेश साहनी की माने तो उसने मई माह में ही सांसद, डीएम, मुख्यमंत्री को पत्र के माध्यम से अपनी समस्या से अवगत करा विदेश में फसे लड़के की वापसी के लिए गुहार लगाया था लेकिन अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हो पाई हैं।उसने रूधे गले से कहा की दो माह हो गये बेटे का फोन भी नहीं आ रहा है।बेटा कैसे, किस हाल मे कहा है कुछ पता नहीं चल पा रहा है।चारों तरफ से निराश नरेश साहनी का कहना है की अब तो बस भगवान का ही भरोसा है, बेटा सही सलामत घर लौट आये यही प्रार्थना भगवान से प्रतिदिन कर रहे हैं।वहीं युवक के भाई अमरनाथ का कहना है की ऐजेंट से बात करने पर वह बता रहा है की वह जेल मे बंद हैं।समझ मे नहीं आ रहा है की भाई हैं कहा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.