

आलू लदी ट्रक पलटी, आवागमन बाधित
जिलेसंतकबीर नगर July 19, 2020 Times Todays News 0

सत्य प्रकाश वर्मा
संत कबीर नगर।खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के मगहर पुलिस चौकी के निकट आलू लदी एक ट्रक अनियंत्रित होकर पलट गयी।इस दुर्घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।ट्रक के बीच सड़क पर पलट जाने से हाईवे पर घंटो तक एक तरफ का आवागमन बाधित हो गया और वनवे बना कर कर दिया गया।सूचना के बाद मौके पर पुलिस व हाईवे पेट्रोलिंग की टीम के घंटों मशक्कत के बाद पलटे ट्रक को किनारे कराया और आवागमन को बहाल किया जा सका।
ग्रामीण एवं राहगीरों के अनुसार राष्ट्रीय राज मार्ग से कानपुर से बिहार आलू लाद कर शनिवार की सुबह लगभग पांच बजे जा रहा था ।अभी आलू लदा ट्रक मगहर चौकी के निकट पहुंचा की अचानक से ट्रक का पिछला टायर फट गया I जिससे ट्रक अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा कर सड़क के बीचो-बीच पलट गया। इसी दौरान पीछे से आ रही अन्य दुसरी ट्रक बचाने के चक्कर प्रयास में हाईवे की कच्ची पटरी में फंस गया और पेङ से टकरा गया। इस मार्ग घटना में किसी के भी हताहत होने की खबर नही हुई।ट्रक के सङक के बीचो-बीच में पलट जाने से हाईवे रैना पेपर मिल से दुर्गा मंदिर चौराहे तक लगभग आठ घण्टे तक एकल मार्ग चलता रहा। आलू व्यापारी ने अन्य ट्रक को ला कर ट्रक को खाली कराया और हाईवे पेट्रोलिंग ने क्रेन को बुला कर हाईवे को खाली कराया और उसके बाद आवागमन बहाल हो सका।
No comments so far.
Be first to leave comment below.