


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
दो दिनी लॉकडाउन बंदी के दूसरे दिन आज रविवार को बाबा बाजार व सैदपुर चौकी क्षेत्र के विभिन्न चौराहों,कस्बा बाजारों जैसे अमलडीहा,उमापुर चौराहा,भक्त नगर चौराहा,बाबा बाजार चौराहा,कासरि,सैदपुर बाजार व चौराहा,धर्म गंज चौराहा,मीर मऊ चौराहा,भक्त नगर चौराहा रुदौली से बाबा बाजार पिच मार्ग पर स्थित बनमऊ जंगल एवं बारहमासी से कसारी पिच मार्ग पर स्थित सैदपुर जंगल आदि स्थानों पर पुलिस द्वारा कड़ी चौकशी बरती गई ।सप्ताहिक 2 दिन बंदी के दौरान आज दूसरे दिन रविवार को इक्का-दुक्का दुपहिया वाहनों साइकिल सवारों राहगीरों को छोड़कर बाकी क्षेत्र की प्रमुख सड़के एवं संपर्क मार्ग पर सन्नाटा दिखाई पड़ा। विभिन्न प्रकार के प्रतिष्ठान व दुकान संचालन करतर्ओ ने पूर्ण दो दिनी बंदी मे प्रशासनिक निर्देशों का विधिवत पालन करते हुए अपनी अपनी दुकान को पूरी तरह बंद करके प्रशासन का सहयोग किया ।बाबा बाजार पुलिस चौकी प्रभारी द्रिवेश त्रिवेदी सरकारी जीप से व इनकी टीम के पुलिस कर्मी दुपहिया वाहनों से चौकी क्षेत्र के सभी मार्गो गांव में भ्रमण कर लोगों से दो दिनी बंदी का समुचित पालन करने हेतु आग्रह किया गया साथ ही सभी को मास्क पहनने तथा एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति के बीच की करीब 2 गज की दूरी सदैव बनाए रखने हेतु निर्देशित किया गया जिसमें ढिलाई बरतने पर दोषी पाए जाने वाले व्यक्ति के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई किए जाने की चेतावनी भी दी गई। इसी क्रम में पुलिस चौकी सैदपुर के नवागत पुलिस चौकी प्रभारी मनोज प्रजापति द्वारा अपने चौकी क्षेत्र के प्रमुख स्थानों चौराहा बाजारों का अपनी पुलिस टीम के साथ भ्रमण कर- कर के आम जनमानस से दो दिनी बंदी का सही ढंग से पालन किए जाने का सहयोग मांगा गया तथा भविष्य में भी प्रशासनिक निर्देशों का पालन करने के लिए आग्रह किया और सामाजिक दूरी बनाए रखने पर जोर दिया। बाबा बाजार पुलिस चौकी क्षेत्र की डायल 112 पीआरबी 0927 के प्रभारी व चालक सिपाही एवं आरक्षी सिपाही तथा सैदपुर पुलिस चौकी की डायल 112 पीआरवी 0926 के प्रभारी/ चालक/सिपाही व आरक्षी द्वारा शनिवार व रविवार को अपने अपने क्षेत्र में पूरे दिन भ्रमण कर के दो दिनी बंदी का समुचित पालन कराए जाने में तत्परता के साथ दिखाई दिए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.