

बहादुर लड़की को किया गया सम्मानित
अयोध्याजिलेराज्य July 19, 2020 Times Todays News 0

गोसाईगंज अयोध्या।घटना 17 जुलाई की है । शिक्षिका निधि सिंह पर प्राण घातक हमला हुआ था। बहादुर लड़की शालू जो राजापुर गावं की रहने वाली है उस समय अपने खेत में काम कर रही थी ,जैसे ही हमलावर को हमला करते हुए देखी तुरंत शालू उस लड़की को बचाने के लिए डंडा लेकर हमलावर की तरफ़ दौड़ पड़ी।उस लड़की को देखकर वह हमलवार तुरंत वहा से भाग गया।इस प्रकार यह लड़की अपनी बहादुरी का परिचय दी जो वाकई में काबिले तारीफ है और अन्य लोगो के लिए भी उदाहरण है। उपजा संगठन के वरिष्ठ उपाधयक्ष जयप्रकाश गुप्त के नेतृत्व में अन्य पत्रकार के साथ जैसे संदीप कुमार गुप्त , सूर्य नारायण विश्वकर्मा,विजय पांडेय , चंद्रे प्रकाश वर्मा , नानक सिंह , पीयूष कुमार सिंह ने विकाश पटेल (पूर्व जिला पंचायत सदस्य) की उपस्थित में उस लड़की को इस बहादुरी के लिए सम्मान पत्र और कुछ धनराशि प्रदान कर उसे सम्मानित किए।
No comments so far.
Be first to leave comment below.