

बारिश से राहत
अयोध्याजिलेराज्य July 19, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
अचानक हुए मौसम के परिवर्तन से बाबा बाजार क्षेत्र ने तेज बारिश हुई तथा घनघोर बादल के बीच रुक रुक के रिमझिम बरसात होने से आम जनमानस ने राहत की सांस ली। चिपचिपाती गर्मी और तेज उमस से जनजीवन बेहाल था, शनिवार मध्यान बाद अचानक मौसम में परिवर्तन होने से हुई तेज बारिश से लोगों ने राहत की सांस ली और किसानों को धान रोपित खेतों ने पानी को इकठ्ठा करते देखा गयाऔर बागों में पेड़ों पर चिड़ियों को चहचहाते तथा कोयल को कूकते एवं मोर को मन मुग्ध अवस्था में पीहूक – पीहूक करते सूना व देखा गया । हरे भरे खेतों मे खुले आसमान के नीचे मोर को प्रसन्न मुद्रा में नाचते हुए भी देखा गया।आज रविवार सुबह से हो रही तेज वा रुक रुक बारिश तथा आसमान में छाए घनघोर बादलों की काली घटाओं से लोगों को गर्मी व् तेज उमस से काफी राहत मिला है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.