


अयोध्या| फैजाबाद अमर शहीद मंगल पांडे वेल फेयर सोसायटी के तत्वावधान में कौटिल्य एकेडमी परिसर निकट अवध विश्वविद्यालय फैजाबाद में स्वाधीनता संग्राम के प्रथम महानायक शहीद मंगल पांडे का जन्मदिन धूमधाम से मनाया गया। समारोह के मुख्य अतिथि कौटिल्य एकेडमी के संस्थापक हरिओम तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर मंगल पांडे के चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि भावांजलि अर्पित की।इसके अतिरिक्त सौरभ पांडे छत्रपाल पांडे नितिन यादव अविनाश पांडे आशुतोष श्रीवास्तव राम सागर निमिषा यादव कविता यादव पूजा वर्मा पूजा सिंह आरती वर्मा आदि ने पुष्पांजलि अर्पित किया।एकेडमी की छात्रा पूजा सिंह वर्षा सिंह निशा यादव ने सरस्वती वंदना एवं शहीदों के सम्मान में गीत प्रस्तुत किए समारोह के मुख्य वक्ता एवं सोसाइटी के प्रबंध क अवधेश पाण्डेय ने अमर शहीद के जीवन पर विस्तृत प्रकाश डालते हुए अमृतलाल नागर की पुस्तक गदर के फूल के आधार पर मंगल पांडे का जन्म स्थान नगवां बलिया न होकर दुगवा देवगढ़ अयोध्या सिद्ध करते हुए स्वतंत्र संग्राम के प्रथम शहीद की मूर्ति संसद भवन में लगवाने की मांग की। सोसाइटी के कोषाध्यक्ष उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के मंडलीय मंत्री उदय नारायण तिवारी मंगल पांडे को क्रांतिकारियों का अग्रदूत अंग्रेजों को ललकारने वाला प्रथम योद्धा कहा । वेलफेयर सोसायटी के प्रबंधक अवधेश पांडे ने शहीद मंगल पांडे के जन्मस्थली दुगवां को उपेक्षित करने कि बात कहीऔर सरकार से महानायक के जन्म स्थान को पर्यटक के रूप में विकसित करके इसके उत्थान की योजना बना विकसित कर यहां पर मंगल पांडे की मूर्ति लगवाने की मांग से की है। कौटिल्य एकेडमी के डायरेक्टर अनिल कुमार पांडे ने सभी अतिथियों के प्रति आभार व्यक्त किया
No comments so far.
Be first to leave comment below.