

विकास कार्य अवरुद्ध हुआ:लीलावती
अयोध्याजिलेराज्य July 19, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। समाजवादी पार्टी के आवाहन पत्र के क्रम में ग्राम सभा जनौरा के डडवा पुरवा में चैपाल लगाया गया। सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए पत्रक वितरण किया गया। चैपाल को संबोधित करते हुए सपा विधान परिषद के सदस्य लीलावती कुशवाहा ने कहा कि जब से प्रदेश में वर्तमान सरकार आई विकास कार्य अवरुद्ध हो गया है। अधिकारियों की मिलीभगत से खाली मीटिंग और दौरे पर सरकारी अमला रहता है आम जनता के बीच सिर्फ आंकड़ों में बिकास दिखाई देता है समाज में सरकार के प्रति उदासीनता है प्रदेश में जंगलराज कायम है।सपा के वरिष्ठ नेता भीमल कुशवाहा ने कहा कि सपा ने जो कार्य कराया आज वही दिखाई दे रहा है यह सरकार एक भी जनहित की योजना नहीं चलाई । चैपाल में शकुंतला देवी सुंदरा शांति विश्वकर्मा पूजा यादव विमला पार्वती आज महिलाओं ने पत्रक वितरण करने का संकल्प लिया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.