कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश कुशीनगर जिले के लिए शासन से नामित अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा शनिवार को निर्धारित विन्दुओं एंव कानून व्यवस्था... कानून व्यवस्था की हुई समीक्षा

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश

कुशीनगर जिले के लिए शासन से नामित अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर द्वारा शनिवार को निर्धारित विन्दुओं एंव कानून व्यवस्था की समीक्षा की गयी तथा पुलिस लाईन, शस्त्रागार, बैरक व मेस तथा पुलिस कार्यालय का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान वैश्विक महामारी कोविड-19 के दृष्टिगत स्वच्छता व सतर्कता तथा सोशल डिस्टेंसिग और संक्रमण के रोकथान हेतु शासन द्वारा निर्धारित अन्य नियमों का शक्ति से पालन कराने हेतु निर्देश भी दिये गये। तत्पश्चात पुलिस कार्यालय के मीटिंग हाल में जनपद के सभी राजपत्रित अधिकारियों के साथ कानून-व्यवस्था सम्बन्धी समीक्षा गोष्ठी की गयी।उक्त गोष्ठी में पुलिस अधीक्षक कुशीनगर, अपर पुलिस अधीक्षक सहित समस्त क्षेत्राधिकारीगण मौजूद रहे । इसके अतिरिक्त थाना कोतवाली पडरौना क्षेत्रान्तर्गत जिला सहकारी कोआपरेटिव बैंक परिसर कठकुईयाँ मोड के पास वृक्षारोपण किया गया तथा थाना रामकोला का भ्रमण एवम निरीक्षण किया गया। महोदय द्वारा थाना कार्यालय के रजिस्टर नंबर 8, अपराध रजिस्टर , बीट सूचना रजिस्टर ,फ्लाई शीट रजिस्टर ,कम्प्यूटर कक्ष, बन्दी गृह, मालखाना, कोविड-19 केयर हेल्प डेस्क आदि का निरीक्षण किया गया तथा मुकदमे से सम्बंधित वाहनो एवं थाने पर आने वाले आगन्तुकों के समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु प्रभारी निरीक्षक रामकोला को निर्देशित किया गया व पुलिसकर्मियों को मॉस्क व सेनेटाइजर का प्रयोग करते हुए ड्यूटी करने एवं कोरोना वायरस से बचाव हेतु आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये तथा सतर्कता पूर्वक ड्यूटी करने हेतु हिदायत किया गया ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *