


डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
कसया नगरपालिका के अंतर्गत रामजानकी मठ के परिसर में चिकित्सक पुत्र ने अपने जन्म दिन पर पौधरोपण कर उसके संरक्षण का संकल्प लिया।नयी दिशा परिवार के अंग व सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र हाटा में तैनात वरिष्ठ क्षयरोग प्रयोगशाला पर्यवेक्षक डॉ आशुतोष मिश्र के पुत्र आरिव मिश्र ने संस्था सचिव डॉ हरिओम मिश्र के साथ पौधरोपण किया। यह संस्था का अभियान का 810 वां पौधा था जिसे रोपा गया। इस अवसर पर रामजानकी मंदिर में पुजारी देवनारायण शरण दास ने श्रद्धालुओं से पूजन अर्चन कराते हुये प्रसाद वितरित किया। सचिव डॉ मिश्र ने कहा कि नयी दिशा एक वर्ष अभियान चला कर वातावरण हरा-भरा व संतुलित कर रहे हैं। इस दौरान प्रभात त्रिपाठी, अवनी मिश्रा, विराट पांडेय, अनुपम मिश्र आदि मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.