

विधायक की तत्परता से मार्ग हुआ सुगम
कुशीनगरजिले July 18, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
तुर्कपट्टी धार्मिक नगरी कुबेरस्थान से बतरौली जाने वाले मार्ग पर मन्दिर से सटे स्थित है ग्राम सभा कोहरवलिया दक्षिण टोला।इस गाँव के मुख्य मार्ग पर दो घरों के बीच वर्षा जल के जमाव से बतरौली, सिंगहा, सिंघनजोरी,अमवा बुजुर्ग, तेजवलिया, जमुनियां, तेंतरिया,मठिया व बेलवां बुजुर्ग सहित दर्जन भर गाँव के लोगों का आवागमन करना कठिन हो गया था।सड़क के मध्य दो फुट गहरा एक नाला बन गया था जिसमें जलजमाव के चलते इन गांवों के लोग तीन किमी का चक्कर लगा कर कुबेरस्थान बाजार में पहुंच रहे थे।यहां बने गड्ढे में कई लोगों के गिर कर चोटिल हो जाने के कारण लोगों में रोष व्याप्त था।वैसे यह अति व्यस्त मार्ग काफी दयनीय स्थिति में पहुंच गया है।जगह- जगह टूट जाने के कारण कहीं- कहीं बड़े -बड़े गड्ढे बन गये हैं।विदित हो कि श्रावण मास में पूजा करने आने वाली महिलाओं को विशेष परेशानी उठानी पड़ रही थी।शुक्रवार को विधायक रजनीकान्त मणि कुबेरस्थान क्षेत्रीय भ्रमण के दौरान उक्त गड्ढे से होकर कसया को निकले जहाँ स्वयं उनको कठिनाई का अहसास हुआ।श्री मणि ने शुक्रवार को ही विभागीय अधिकारियों से मिलकर गड्ढे में तत्काल पत्थर गिराने का निर्देश दिया जिसके फलस्वरूप शनिवार को सुबह ही ट्रक से गिट्टी गिराकर मार्ग को आवागमन हेतु सुगम बना दिया गया।विधायक की इस त्वरित कार्यवाही पर ग्राम कोहरवलिया के प्रधान प्रतिनिधि बलराम यादव, हरिश्चंन्द्र पाण्डेय,रंजन पाण्डेय,शिवचन्द शर्मा,विनोद गिरी,सुमन्त गोंड़, जयप्रकाश पाण्डेय, वृषभान सिंह,अर्जुन गिरी, गुड्डू गिरी व प्रदीप कुमार आदि ने प्रसन्नता व्यक्त की है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.