

एक साथ चार दुकानों में चोरी
कुशीनगरजिले July 18, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र में आए दिन चोरी की घटनाएं सामने आ रहीं हैं। अभी बीते सप्ताह में ही तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के तुर्कपट्टी फाल पर एक चोरी की घटना सामने आई थी कि तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के मुख्य बाजार के पूर्वी छोर पर कसया तमकुही मार्ग पर स्थित एक चाय व तीन पान की दुकानों में शनिवार को एक साथ चोरी की घटना सामने आई। दुकानदारों ने बताया कि शुक्रवार की रात पान के दुकानदार नीलू पुत्र हीरालाल के दुकान से 7 हजार रुपए नगद व 3 हजार का सामान, राजकिशोर पुत्र गिरीश 55 सौ रुपए नदग, एक मोबाइल व 3 हजार का सामान, आद्या पुत्र बृजा के दुकान से 4 हजार नगद व 25 सौ रुपए का सामान एवं चाय के दुकानदार जितेन्द्र पुत्र राजकुमार के दुकान से 3 हजार नगद व सामान चोरों ने चुरा लिया। छोटे-मोटे धंधों के माध्यम से अपने परिवार का रोजी-रोटी चलाने वाले इन दुकानदारों के सामने अब संकट के बादल मंडराने लगे हैं। इस संबंध में प्रभारी थानाध्यक्ष तुर्कपट्टी जितेंद्र कुमार सिंह ने बताया कि घटना के संबंध में तहरीर मिली है। बहुत जल्द इन चोरों को पकड़ कर चोरी की घटना का पर्दाफाश किया जाएगा।
No comments so far.
Be first to leave comment below.