

रेडीमेड गारमेंट यूनिट का मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
कुशीनगरजिले July 18, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
दुदही स्थित प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजनांतर्गत खादी ग्रामोद्योग बोर्ड से संचालित दुदही स्थित रेडीमेड गारमेंट यूनिट का मुख्य विकास अधिकारी आनंद कुमार ने स्थलीय निरीक्षण किया।सीडीओ ने यूनिट में काम कर रहे प्रवासी कामगारों से बात करने के साथ ही दूसरे प्रान्तों में काम करने और अब अपने जनपद में काम मिल जाने से होने वाले फायदों के बारे में बात की। यूनिट में कार्यरत महिला मुन्नी देवी,खुशबू, नुरेशा, मनोज, अशोक आदि से उन्होंने बात चीत करके कार्यो के बारे में जानकारी ली।एमएसएमई तथा जीएसटी में पंजीकृत इस गारमेंट यूनिट में बन रही महिलाओं की कुर्ती तथा प्लाजो की गुणवत्ता से संतुष्ट सीडीओ ने ग्रामीण क्षेत्र में किये जा रहे इस प्रयास की सराहना की ।यूनिट में ही माँ सरोजनी देवी महिला स्वयं सहायता समूह तथा माँ गायत्री देवी महिला स्वयं सहायता समूह के महिलाओं को मिल रहे रोजगार को उन्होंने और मजबूती देने की बात कहीं। महिला समूह की नीतू देवी, सबिता, गायत्री, माला, खुसबुन आदि से बात करते हुए सीडीओ ने परिसदिय विद्यालयों में गुणवत्ता युक्त यूनिफॉर्म सिलाई के लिए प्रेरित किया। इस दौरान यूनिट में सोशल डिस्टेंसिंग, सेनेटाइजेशन, आरोग्य सेतु एप आदि की व्यवस्था संतुष्ट दिखे। इस दौरान जिला खादी ग्रामोद्योग अधिकारी ए के पाल, खंड विकास अधिकारी विवेकानद मिश्र, एपीओ मनरेगा अमित गुप्ता, एडीओ सहकारिता प्रमोद कुमार , ग्राम विकास अधिकारी उषा कुशवाहा तथा यूनिट के अविनाश जायसवाल , संजना डालमिया, महेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.