


गोसाईगंज नगर के विद्युत उपभोक्ता पावर कारपोरेशन के रवैया से बहुत तंग आ गए हैं। कटौती को दरकिनार करते हुए सप्लाई में लो वोल्टेज की समस्या से उपभोक्ता जूझ रहे हैं जबकि लोग कहते हैं कि बरसात होने के बाद वोल्टेज समस्या समाप्त हो जाती है ।उपभोक्ता इतना परेशान है कि घर में पावर कनेक्शन होने के बाद भी पंखा कूलर नहीं चल पा रहा है ।मोटर से पानी भरना दुर्लभ हो गया है। कटौती का आलम है कि जब महिलाओं के आराम करने का समय होता है इस समय कटौती चालू हो जाती है। नगरवासी लो वोल्टेज तथा कटौती से तंग आ गए हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.