

एक साथ मिले सात मरीज
कुशीनगरजिलेराज्य July 17, 2020 Times Todays News 0

सेवरही उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना विस्फोट को लेकर क्षेत्र के लोग खौफजदा हो गये है। अनवरत कोरोना मरीजों के मिलने के क्रम में एक बार फिर सात नये मरीजों के मिलने से आम जनता के साथ ही प्रशासन के माथे पर भी पसीना आ गया है। जिसमें कस्बा सेवरही में तीन व सीएचसी पर तीन नये मरीजों सहित ग्रामीण क्षेत्रों में एक नये कोरोना मरीज मिले है। सेवरही क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या अब तेइस तक पहुँच गयी। एक के बाद एक कस्बा सहित आस पास के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव मरीज पाये जाने से कस्बे सहित आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोग खौफजदा हो उठे हैं। जिसे लेकर प्रशासन ने संक्रमित एरिया को सील करा हाॅट स्पाॅट में तब्दील करा दिया है।
जानकारी के अनुसार सीएचसी सेवरही पर एक सप्ताह के अन्दर पांच मरीजों को मिलने से अस्पताल कर्मी भी सकते में आ गये है। वही आमजन इस बात
को लेकर भी फिक्रमन्द हो उठा है कि लोगों को बीमारियों से निजात दिलाने वाला अस्पताल वर्तमान समय में महामारी के चपेट में आ गया है। ऐसे में
लोगों के समक्ष अन्य बीमारियों के इलाज को लेकर तमाम तरह की कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। प्रतिदिन कोरोना संक्रमित के मिलने की सूचना को लेकर लोगों सहित प्रशासनिक अधिकारियों को एक बार पुनः सोचने पर विवश कर दिया है। हैरानी की बात यह है कि एक के बाद एक कोरोना विस्फोट को लेकर जहां आमजन व व्यापारी सशंकित होने के बाद भी संक्रमित क्षेत्रों में
आवाजाही को लेकर बेपरवाह दिख रहा है है वही प्रशासनिक अमला भी अब सुरक्षा के समुचित उपाय की जगह महज कोरमपूर्ति ही दिख रही है। जिसे लेकर कस्बे के जागरूक लोगों ने अपनी आपत्ति दर्ज कराते हुए प्रशासनिक अधिकारियों का
ध्यान आकृष्ट करा कोरोना के बढ़ते प्रभाव को मददेनज़र रख समय रहते पूर्व की भांति सावधानी बरते जाने व सुरक्षा के उपाय किये जाने की मांग की है। इस दौरान सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को एम्बुलेंस से कोरेन्टीन सेन्टर भेजते हुए संक्रमित एरिया को सील करा हाॅट स्पाॅट जोन में तब्दील करा दिया। इस दौरान मुख्य रूप से
कस्बा चौकी प्रभारी पुरूषोत्तम राव, कांस्टेबल रामेन्द्र यादव, लेखपाल अश्वनी राय, सतीश सिंह, राघव लाल, सभासद बैजनाथ वर्मा, आशीष वर्मा,
स्वास्थ्य कर्मी दिलीप कुमार शर्मा, डीसी चन्द्र प्रकाश, सुपरवाइजर धर्मनाथ भारती, आशा कर्मी गीता देवी, सुनैना जायसवाल, नगर पंचायत कर्मी
अशोक कुमार, मनोज कुमार, कन्हैया प्रसाद, रमेश कुमार, जितेन्द्र प्रसाद आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.