

मधुर स्वीट्स का कोई भी कर्मचारी करोना पॉजिटिव नहीं
अयोध्याजिलेराज्य July 17, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या।
शहर के कोतवाली नगर क्षेत्र के चौक स्थित मिठाई की मशहूर दुकान मधुर स्वीट हाउस कर्मी के कोरोना पाजीटिव आने की बात से दुकान मालिक सुनील ने खंडन किया है। उन्होंने बताया कि उनके भाई ने आज जांच के लिए दुकान बंद की है ।उनका कहना है कि मधुर स्वीट्स दुकान का कोई भी कर्मचारी करोना पॉजिटिव नहीं पाया गया है। कुछ लोग इस अफवाह को सच साबित करने में लगे हुए हैं। वही चौकी चौक प्रभारी यशवंत द्विवेदी ने बताया उनके नाम से चल रही खबर गलत है। उन्हें इसकी कोई जानकारी नही है कि मधुर स्वीट्स का कोई कर्मचारी कोरोना पाजीटिब आया है। दुकान मालिक सुनील का कहना कि जानबूझ कर कुछ लोग बदनाम कर रहे है
No comments so far.
Be first to leave comment below.