


दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या।
थाना मवई के अधीनस्थ पुलिस चौकी सैदपुर की ग्राम पंचायत कसारी मुख्य गांव में रास्ते की जमीन पर स्वामित्व को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया।विवाद की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस दोनों पक्षों के दो लोगों को थाने पकड़ लाई और शांति भंग की धारा में दोनों व्यक्तियों का चालान कर दिया।प्रकरण सैदपुर चौकी क्षेत्र के ग्राम कसारी का है।सैदपुर चौकी प्रभारी लाल धर प्रसाद के मुताबिक गांव निवासी राजेश सिंह व बृजेश बहादुर सिंह के घरों के बीच एक रास्ताआवागमन हेतु बहुत पुराना है जिसके स्वामित्व को लेकर दोनों पक्षों में विवाद है। पता चला है कि दो दिन पहले एक पक्ष ने उसी रास्ते में बांस लगा दिया था।जिसे दूसरे पक्ष ने उखाड़ दिया।इसी बात को लेकर दोनों पक्षों में विवाद हो गया।मवई के थाना प्रभारी चन्द्रभान यादव ने बताया कि इस मामले में दोनों पक्षों के दो लोगों का शांति भंग की धारा में चालान किया गया है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.