

कारतूस के साथ युवक गिरफ्तार
अयोध्याजिलेराज्य July 17, 2020 Times Todays News 0

दिनेश कुमार वैश्य
बाबा बाजार मवई अयोध्या
थाना मवई की पुलिस ने एक युवक को पकड़ कर उसके पास से आधा दर्जन जीवित कारतूस बारह बोर बरामद किया है।गिरफ्तार किये गये युवक को शस्त्र अधिनियम के तहत जेल भेज दिया गया है।प्रभारी निरीक्षक मवई चन्द्रभान यादव ने बताया कि ग्राम पकड़िया गांव के समीप एक युवक संदिग्ध अवस्था मे किसी के इन्तजार में खड़ा था।मुखबिर ने इसकी सूचना प्रभारी निरीक्षक चन्द्रभान यादव को दी।प्रभारी निरीक्षक ने तत्काल उप निरीक्षक विनय कुमार यादव तथा सिपाही सतीश कुमार को मौके पर भेजा।पुलिस वालों को देखते ही संदिग्ध युवक एक झाड़ी में छिपने का प्रयास करने लगा परंतु वह युवक अपने मकसद में असफल रहा और मवई पुलिस ने उसे घेर कर पकड़ लिया। युवक की जामा तलाशी लेने पर उसके पास से 12 बोर के आधा दर्जन जिन्दा कारतूस बरामद हुए।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक काशीराम पुत्र राम आधार स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम नौरोजोपुर बघेड़ी का रहने वाला है। पूर्व में इसके विरुद्ध जानलेवा हमला लोक संपत्ति क्षति निवारण अधिनियम सहित विभिन्न धाराओं में मवई थाने में मुकदमे दर्ज हैं।प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़ा गया युवक मनबढ़ किस्म का है यह आये दिन लोगों को धमकी देता रहता है धारा 3/25 शस्त्र अधिनियम के तहत उसे जेल भेज दिया गया।
No comments so far.
Be first to leave comment below.