


अयोध्या। राज्य विश्वविद्यालयों की स्थगित परीक्षाएं कराने के सम्बन्ध में यू0जीसी0 एवं उत्तर प्रदेश शासन द्वारा जारी गाइडलाइन के अनुक्रम में डाॅ0 राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय ने स्थगित परीक्षाएं कराने के लिए तैयारी तेज कर दी है। विश्वविद्यालय की स्नातक स्तर की अधिकांश परीक्षाएं देशव्यापी लाॅकडाउन के पूर्व सम्पन्न हो चुकी है। उन उत्तर पुस्तिकाओं का मूल्यांकन का कार्य भी लगभग हो चुका है। कुछ परीक्षाओं के परीणाम भी घोषित कर दिये गये है। विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक उमानाथ ने बताया कि प्रदेश सरकार द्वारा स्थगित परीक्षा के सम्बन्ध में गाइडलाइन प्राप्त हो गई है। गाइडलाइन के अनुसार ही विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालयों में स्नातक एवं परास्नातक अंतिम वर्ष के साथ सेमेस्टर पाठ्यक्रम के अंतिम सेमेस्टर की परीक्षाएं होनी है। वही दूसरी ओर स्नातक प्रथम, द्वितीय एवं परास्नातक प्रथम वर्ष के साथ सेमेस्टर पाठ्यक्रम में अंतिम वर्ष को छोड़कर शेष सेमेस्टर के विद्यार्थियों को प्रोन्नत किया जायेगा। विश्वविद्यालय द्वारा गाइडलाइन की समीक्षा की जा रही है। एक सप्ताह के अन्दर विश्वविद्यालय द्वारा अवशेष परीक्षाओं के सम्बन्ध में निर्णय ले लिया जायेगा। यू0जी0सी की गाइडलाइन के अनुसार 30 सितम्बर तक आॅनलाइन एवं आॅफलाइन परीक्षाएं पूर्ण कराने का आदेश प्राप्त हुआ है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.