

सी डी ओ ने मनरेगा के तहत चार लाख रु की लागत से बनाये जा रहें पोखरा का किया औचक निरीक्षण
कुशीनगरजिले July 17, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
सी डी ओ ने मनरेगा के तहत चार लाख रु की लागत से बनाये जा रहें पोखरा का किया निरीक्षण
कुशीनगर जिले के दुदही ब्लॉक क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत बिशुनपुर बरियापटटी में गुरुवार को मनरेगा के तहत चार लाख रू की लागत से खुदाई हो रहेपोखरे का सीडीओ आंनद कुमार गुप्ता ने औचक निरीक्षण कर गुणवत्ता युक्त कार्य की सराहना की तथा बीडीओ से मनरेगा पार्क बनाने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया। निरीक्षण के दौरान पोखरे के तट को पक्का कराने का निर्देश देने के साथ तट पर मिटटी कटने से बचाने के संघन पौधरोपण कराने का निर्देश ग्राम विकास अधिकारी प्रमोद कुमार को दिया।तत्पश्चात स्व वृक्षारोपण किया। पोखरे को सुंदरीकरण के लिएहर सम्भव प्रयास करने की सलाह दी।उसने ग्राम प्रधान विनोद कुशवाहा व.सचिव की गुणवत्ता पूर्ण कार्य की सराहना की। निरीक्षण के दौरान बीडीओ विवेकानंद मिश्र, प्रधान विनोद कुशवाहा, सचिव प्रमोद कुमार ,टीए सत्येंद्र यादव सहित आदि मौजूद रहै।
No comments so far.
Be first to leave comment below.