

सेवरही क्षेत्र में फिर मिले तीन कोरोना पाॅजिटिव , कुल संख्या पहुँची अठारह
कुशीनगरजिले July 17, 2020 Times Todays News 0

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश
सेवरही उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना मरीजों के मिलने का सिलसिला बदस्तूर जारी है। आज फिर सेवरही सीएचसी सहित ग्रामीण क्षेत्रों में तीन नये कोरोना मरीजों के मिलने से क्षेत्र में लोगों के माथे पर चिन्ता की लकीरें खिंच गयी। सेवरही क्षेत्र में कुल मरीजों की संख्या अब अठारह तक पहुँच गयी। एक के बाद एक उपनगर सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना पाॅजीटिव मरीज पाये जाने बाद लोग खौफजदा हो उठे हैं। प्रशासन ने संक्रमित एरिया को सील करा हाॅट स्पाॅट में तब्दील करा दिया है। मिली जानकारी के अनुसार सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र सेवरही के एक कर्मी दुलारे प्रसाद उम्र 32 वर्ष सहित सेवरही विकास खण्ड के ग्राम गोला पिपरा जोगनी निवासी संतोष सिंह उम्र 45 वर्ष व ग्राम डुभा निवासी राहुल कुमार गुप्ता उम्र 27 वर्ष की रिपोर्ट कोरोना पाॅजिटिव की जानकारी होते ही सेवरही क्षेत्र के लोग खौफजदा हो उठे हैं। वही प्रतिदिन कोरोना संक्रमितों के मिलने की सूचना को लेकर क्षेत्र के लोगों ने प्रशासनिक अधिकारियों से ऐसे संवेदनशील मुद्दे को गम्भीरता से लेते हुए संक्रमित क्षेत्रों को पूर्ण रूप से सेनिटाइज कराये जाने सहित सम्पर्क में आये लोगों की जांच कार्य में तेजी लाये जाने की बात कही। सूचना पाकर मौके पर पहुँची स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मरीजों को एम्बुलेंस से कोरेन्टीन सेन्टर भेजते हुए संक्रमित एरिया को सील करा हाॅट स्पाॅट जोन में तब्दील करा दिया। इस दौरान मुख्य रूप से स्वास्थ्य कर्मी दिलीप कुमार शर्मा, डीसी चन्द्र प्रकाश, सुपरवाइजर धर्मनाथ भारती, आशा कर्मी गीता देवी, सुनैना जायसवाल, मनोज कुमार आदि तमाम लोग मौजूद रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.