


डॉ एस विशेन/ प्रेम प्रकाश

कसया थाना क्षेत्र के ग्राम सभा बैदौली महुआडीह के मुकेश गुप्ता पुत्र विलास गुप्ता व सुनील निषाद पुत्र सुरेंद्र निषाद बीते दिनों विद्युत स्पर्शाघात से आकस्मिक निधन हो गई जिसकी जानकारी मिलते ही कुशीनगर सांसद विजय कुमार दुबे ने पीड़ित परिवार से मिलकर मनोबल बढ़ाया व शोक संतप्त परिवार से मिल कर शोक संवेदना व्यक्त किया साथ ही मौके पर उपस्थित उपजिलाधिकारी कसया क्षेत्राधिकारी कसया नितेश प्रताप सिंह,व विद्युत विभाग के एक्सीयन,थानाअध्यक्ष कसया अनुज सिंह,को तत्काल सरकारी पारिवारिक लाभ पीड़ित परिवार को देने के लिए निर्देशित किया पूर्ति निरीक्षक कप्तानगंज को पीड़ित परिवार को तुंरन्त राशन उपलब्ध कराने के लिए निर्देशित किया।तथा शोकाकुल परिवार को हर सम्भव मदद देने के लिए भरोसा दिलाया और सभी अधिकारी गण को निर्देश दीया कि पीडीता परिवार को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो !उक्त अवसर पर हियुवा जिला संयोजक श्री चमन यादव,सभासद ओमप्रकाश वर्मा,पूर्व छात्र संघ अध्यक्ष अमित राव,संतोष तिवारी, रामानुज मिश्रा,विनोद गिरी, अमरचन्द हिंदुस्तानी,जितेंद्र सिंह, संतोष दुबे,प्रदीप आनन्द श्रीवास्तव,ग्राम प्रधान ,सहित ग्राम सभा के लोग उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.