कार्यकर्ताओ का सम्मान पार्टी हित में : सांसद कार्यकर्ताओ का सम्मान पार्टी हित में : सांसद
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश सांसद आदर्श ग्राम नौरंगिया के राजेशमणि इंटर कालेज मे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा के अध्यक्षता में सांसद विजय कुमार... कार्यकर्ताओ का सम्मान पार्टी हित में : सांसद

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश


सांसद आदर्श ग्राम नौरंगिया के राजेशमणि इंटर कालेज मे भाजपा जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्रा के अध्यक्षता में सांसद विजय कुमार दूबे ने लोकसभा के बुथअध्यक्षो को अटल ज्योति योजना (अजय फेज 2) सांसद निधि 2019-20 द्वारा सभी गांव के प्रस्तावित स्थलों पर सोलर स्ट्रीट लाइट का शुभारंभ किया।इस दौरान श्री दूबे ने कहा कि लोकसभा चुनाव जीतने के तुरंत बाद मेरे मन मे आया कि बुथ स्तर पर कार्यकर्ताओं का सम्मान बढ़ाया जाना हित मे है। जिसके क्रम में पहला सांसद निधि से यह स्ट्रीट लाइट लग रहा है ।कार्यकर्ताओ का सम्मान पार्टी हित में प्रत्येक जनप्रतिनिधि को करना चाहिए ।मुझे चुनौती के रूप में चारागाह व ड्राइवरी सीखने वाले स्थल के रूप में एअरपोर्ट मिला था ।बिरोधी मानसिकता के लोगो के लिए सिर्फ यह प्रश्न बनकर रह गया था।आगे कहा कि मेरे लगातार संघर्ष के बदौलत अंतराष्ट्रीय एयरपोर्ट का दर्जा देकर में मा.प्रधानमंत्री व उ.प्र.के मुख्यमंत्री जी ने कुशीनगर सहित पूर्वान्चल के सभी जिलों व बिहार प्रदेश के लोगो को उपहार ही नही बल्कि बिरोधी मानसिकता के लोगो को करारा जबाब भी दिए है।
जिलाध्यक्ष प्रेमचंद मिश्र ने कहा कि इस कोरोना काल मे भी कुशीनगर के लोकप्रिय सांसद विजय कुमार दूबे ने जिस तरह जान की परवाह किये बगैर जनता के सुख दुःख में लगातार उपस्थित होने के साथ अधिकारियो के साथ लगातार मीटिंग के माध्यम से सरकार के योजनाओ को पात्रों तक पहुचाने का जो कार्य किया है भारतीय जनता पार्टी कुशीनगर के तरफ से धन्यवाद ज्ञापित करता हु ।इस दौरान जिलामहामन्त्री विवेकानन्द पाण्डेय उपाध्यक्ष बृंदा प्रसाद,मनोज जयसवाल,मंडलअध्यक्ष बृजेश मिश्र,हरिगोविंद रौनियार,चन्द्रप्रकाश तिवारी,धर्मेंद्र राव,डॉ.नीलेश मिश्रा,आलोक तिवारी,प्रधान नौरंगिया संतोष तिवारी,अमित राव,प्रदुम्न तिवारी,सन्दीप श्रीवास्तव,जिला प्रभारी हियुवा डॉ रामअधार राजभर,आनंद दूबे,महेंद्र पाण्डेय,रामानुज मिश्र,आदि मौजूद रहे ।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *