

राम जन्मभूमि मंदिर निर्माण पर मंथन
अयोध्याजिलेराज्य July 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या/ अयोध्या धाम में राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की पहली बैठक 18 जुलाई शनिवार को शाम 3:00 बजे सर्किट हाउस अयोध्या में बुलाई गई है! तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के गठन के बाद अयोध्या में यह पहली बैठक होगी जिसमें तीन सदस्यों को छोड़कर शेष 12 सदस्यों की आने की पूरी संभावना है राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन सेवानिवृत्त आईएएस नृपेंद्र मिश्र अयोध्या सर्किट हाउस में कैंप कर रहे हैं !आज बृहस्पतिवार को प्रातः जिले के वरिष्ठ पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों तथा ट्रस्ट के सदस्यों राजा विमलेंद्र मोहन प्रताप मिश्र डॉ अनिल कुमार मिश्र तथा महासचिव चंपत राय के के साथ घंटे भर मंदिर निर्माण के बारे में मंथन किया! बैठक के बाद महासचिव चंपत राय ने बताया कि 18 जुलाई को होने वाली बैठक का एजेंडा तय किया गया तथा भूमि पूजन के सिलसिले में विभिन्न मामलों पर चर्चा की गई वैसे यह शिष्टाचार भेंट है !अंतिम निर्णय 18 जुलाई को होने वाली ट्रस्ट की बैठक में तय किया जाएगा! उन्होंने कहा कि भूमि पूजन के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को आमंत्रित किया जाना है परंतु वह भी ट्रस्ट की बैठक में तय होने के बाद ही निमंत्रण भेजा जाएगा! उन्होंने उन सभी अटकलों को खारिज कर दिया जो भूमिपूजन अगस्त के प्रथम सप्ताह के दिनों में बताया जा रहा है सूत्रों ने बताया साधु संतों को अयोध्या के मानस भवन ट्रस्ट में ठहरने का इंतजाम किया गया है तथा सर्किट हाउस अयोध्या में अफसरों के रुकने का इंतजाम किया जा रहा है !राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट केसदस्यों के साथ मंदिर निर्माण समिति के चेयरमैन नृपेंद्र मिश्र ने आज परिसर का मुआयना भी किया !और कई जानकारियों को हासिल किया उनके साथ उनके साथ ट्रस्ट के सुरक्षा सलाहकार पूर्व आईपीएस के के मिश्रा भी थे!
No comments so far.
Be first to leave comment below.