


मया बाजार के अदमापुर गांव में अखिलेश यादव उर्फ टक्कू की प्रथम पुण्यतिथि का आयोजन किया गया। अध्यक्षता राम सागर यादव ने एवं संचालन इंद्रपाल यादव पूर्व प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सपा ने किया। मुख्य अतिथि के रूप में आनंद सेन यादव पूर्व मंत्री एवं हीरालाल यादव विधान परिषद सदस्य उपस्थित रहे। श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए आनंद सेन ने कहा कि प्रदेश में सामंती सोच के लोगों का मनोबल बढ़ा हुआ है तथा अपराधी चरित के लोग सरकार में संरक्षण प्राप्त है ऐसी सरकार को 2022 में उखाड़ फेंकने की जरूरत है ।श्रद्धांजलि सभा को संबोधित करते हुए हीरालाल यादव ने कहा कि भाजपा सरकार कोरोना के नाम पर आपसी सौहार्द को बिगड़ने का काम कर रही है गरीबों के साथ दोयम दर्जे का बर्ताव हो रहा है सरकारी संस्थाओं को निजी करण करके पूजी पतियों के हवाले करके देश के अंदर फिर वही पुरानी स्थित लाना चाहती है। श्रद्धांजलि सभा में सांसद रमाकांत यादव के प्रतिनिधि आर.डी यादव, कमला प्रसाद बागी जिला पंचायत सदस्य, लल्लन प्रसाद कोरी ब्लाक प्रमुख हरन्टीनगंज,विजय बहादुर वर्मा, रोली यादव अनसूचित प्रकोष्ठ की सदस्य, दिग्विजय पटेल छात्र नेता , आभास कृष्ण कान्हा छात्रसंघ अध्यक्ष, पूर्व प्रमुख हरेंद्र यादव रामसहाय यादव रामचंद्र यादव पंच लाल यादव उपस्थित रहे।
No comments so far.
Be first to leave comment below.