

दिव्यांगो के परीक्षण शिविर शुरू
अयोध्याजिलेराज्य July 16, 2020 Times Todays News 0

अयोध्या। भारत सरकार की एडिप योजना के तहत एलिम्कों व जिला प्रशासन के द्वारा दिव्यांगो के परीक्षण शिविर का आयोजन विकासखण्ड स्तर पर किया जायेगा। विभिन्न तिथियों में सुबह दस बजे से शाम 4 बजे तक इसका आयोजन होगा। उक्त जानकारी देते हुए सांसद लल्लू सिंह ने बताया कि योजना के तहत लाभ लेने वालों को दिव्यांग प्रमाण पत्र, आय प्रमाण पत्र व निवास प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा।
उन्होने बताया कि 16 जुलाई को पूरा, 17 को मया, 18 को तारुन, 20 को बीकापुर, 21 को हैरिग्टनगंज, 22 को मिल्कीपुर, 23 को अमानीगंज, 24 को रुदौली, 25 को मवई, 27 को सोहावल व 28 को सदर तहसील में इसका आयोजन किया जायेगा। उन्होने कहा कि पंडित दीनदयाल के एकात्म मानववाद के विचारों का अनुसरण करते हुए अंतिम व्यक्ति तक योजनाओं का लाभ पहुंचने के प्रति सरकार कटिबद्ध है।
No comments so far.
Be first to leave comment below.