


अयोध्या। उत्तर प्रदेश के मुख्य मंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा अयोध्या नगरपालिका परिषद को नगर निगम अयोध्या बना दिया गया और उन्होंने फैजाबाद जनपद को अयोध्या जनपद तथा फैजाबाद मण्डल का नाम अयोध्या मण्डल देकर अयोध्यावासियों को यह संदेश देने का काम किया कि अयोध्या को त्रेतायुग वाली रामयुगीन अयोध्या बनायेगें, लेकिन यहां के जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों की लापरवाही के कारण सड़कें गड्ढों में परिवर्तित हो चुकी हैं।

जलभराव कीस्यिति पहले से भी ज्यादा खराब है। जलवान पुरा की सड़कों के ये चित्र अयोध्या की हकीकत बयां कर रहे हैं।ऐसी ही सड़कें वेगमपुरा,ऋणमोचनघाट, स्वर्गद्वार,हनुमानकुण्ड वार्ड सहित अन्य क्षेत्रों की हैं।बार बार अनुरोध के बाद भी इन सड़कों का न तो निर्माण हो रहा है और न ही इनके गड्ढों को भरा जा रहा है।

विभिन्न क्षैत्रों की बन रही सड़कों की गुणवत्ता व निर्धारित मानकों की जांच भी नहीं की जा रही है।ठेकेदार मनमाने ढंग से निर्माण करके भुगतान प्राप्त कर लेते हैं। नगर के लोग किससे अपनी शिकायत करें।सांसद, विधायक,मेयर व पार्षद तो पांच साल पूरे होने के बाद ही क्षेत्र में दिखाई पड़ेगें।अधिकारी भी क्षेत्र में जाकरसमस्याओं कानिरीक्षण करके उनका निराकरण करने की जोहमत नहीं उठा रहे हैं।

जलवानपुरा की यह स्थिति कई महीने से ऐसी ही बनी हुई है।तमाम स्ट्रीट लाइटें भी क्षेत्र की खराब हैं। घरों के सीवर कनेक्शन अभी दिये नहीं गयें हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.