


इंद्र नारायण तिवारी
कूरेभार/ पुलिस अधीक्षक शिवहरि मीणा ने कूरेभार थाने का औचक निरीक्षण किया । निरीक्षण के दौरान एस पी ने कूरेभार थाना अध्यक्ष मनबोध तिवारी व उपनिरीक्षक गण से थाने के अपराध व अपराधियों/टाँप-10 के विषय में बातचीत कर उनके विरुद्ध कार्यवाही के विषय में आदेशित किया गया।साथ ही साथ कोविड केयर हेल्प डेस्क का निरीक्षण किया गया इसके अलावा थाने के कार्यालय, लॉकअप, सीसीटीएनएस, IGRS,मेस, महिला हेल्प डेस्क,मालखाने का निरीक्षण,अभिलेखों/शस्त्रों का रख-रखाव व थाने में लगे कैमरों आदि को चेक किया गया। इस दौरान थाना परिसर की साफ-सफाई को देखा गया व थानाध्यक्ष-कूरेभार को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये साथ ही थानाध्यक्ष-कूरेभार को जनता की समस्याओं के त्वरित निस्तारण हेतु निर्देशित किया गया ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.