


अयोध्या ।एमएलसी हीरालाल यादव ने मया बाजार क्षेत्र में जाकर सपा के युवा नेता अखिलेश यादव को श्रद्धांजलि अर्पित की। अखिलेश यादव टिक्कू की पिछले वर्ष हत्या कर दी गई थी ,उनकी पुण्यतिथि पर श्री यादव ने कहा कि प्रदेश की कानून व्यवस्था बद से बदतर हो गई है और इसका खामियाजा यहां की जनता को भुगतना पड़ रहा है। श्री यादव ने कहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी की सरकार बनेगी और उसके बाद कानून व्यवस्था को चुस्त-दुरुस्त करने के लिए पार्टी कार्यकर्ता पूरी ताकत झोंक देंगे। समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता व विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता लड्डू लाल यादव के घर जाकर भी शोक संवेदना व्यक्त की ।श्री यादव के युवा भतीजे की हाल ही में राम की पैड़ी में स्नान करने के दौरान डूबकर मृत्यु हो गई थी। एमएलसी श्री यादव ने सपा नेता के परिजनों को ढांढस बंधाया और दुख की इस घड़ी में खुद को परिवार के साथ हमेशा शामिल रहने की बात कही। श्री यादव के साथ आए हुए समाजवादी पार्टी के अन्य कार्यकर्ताओं ने भी शोक संवेदना व्यक्त की ।समाजवादी पार्टी के जिला सचिव व पार्टी प्रवक्ता चौधरी बलराम यादव ने बताया कि विधान परिषद सदस्य हीरालाल यादव ने आज पार्टी के जिला उपाध्यक्ष और अयोध्या विधानसभा प्रभारी मनोज जायसवाल के साथ समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं के घर पहुंचकर परिजनों को इस दुख की घड़ी में हौसला रखने की बात कही ।उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी अपने कार्यकर्ताओं के सुख दुख में हमेशा से खड़ी रहती है और आगे भी ऐसा करती रहेगी।
No comments so far.
Be first to leave comment below.