


अयोध्या, 16 जुलाई। समाजवादी पार्टी जिला कार्यसमिति की नवगठित कमेटी में जातीय सन्तुलन को वरीयता दी गई। सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के अनुमति से जिला अध्यक्ष के पद पर गंगासिंह यादव का मनोनयन पूर्व में ही प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल के द्वारा किया गया था। जिलाध्यक्ष ने जिले के सभी पूर्व विधायकों और वरिष्ठ नेताओं से सलाह मशविरा के बाद क्षेत्र और जातीय सन्तुलन को ध्यान में रखकर जिला कार्यसमिति की सूची अनुमोदन हेतु प्रदेश कार्यालय को प्रेषित की थी, जिसे प्रदेश अध्यक्ष नरेश उत्तम पटेल ने अनुमोदित कर दिया। इस बार की कमेटी में उपाध्यक्षों को विधान सभा का प्रभारी भी बनाया गया है।
जिला महासचिव के पद पर बख्तियार खाॅं को दुबारा मौका दिया है साथ ही उन्हें मिल्कीपुर विधान सभा का प्रभारी भी बनाया गया है। जिला कार्यसमिति में चैधरी बलराम यादव को जिला सचिव के साथ प्रवक्ता पद की जिम्मेदारी दी गई है। घोषित सूची के अनुसार अध्यक्ष गंगासिंह यादव, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी वि0स0 क्षेत्र अयोध्या मनोज जायसवाल, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी गोशाईगंज राम सुन्दर यादव, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी बीकापुर एजाज अहमद, उपाध्यक्ष एवं प्रभारी रूदौली ईश्वर लाल वर्मा, उपाध्यक्ष बाबूराम गौड़, उपाध्यक्ष जगन्नाथ पाल, महासचिव एवं प्रभारी मिल्कीपुर बख्तियार खान, कोषाध्यक्ष राम नरेश गुप्ता, सचिवगण हाजी असद अहमद, राम बहादुर यादव, रोली यादव, जय प्रकाश यादव, मोईद अहमद, तेजवन्त सिंह, सत्यनारायण मौर्या, केशव राम तिवारी, सचिव एवं प्रवक्ता, चैधरी बलराम यादव, वसी हैदर (गुड्डू), श्रीपाल रावत, श्रीनाथ निषाद, अजय विश्वकर्मा, विनोद रावत, मो0 रईस खान, राम दास यादव, अंसार अहमद, सदस्यगण अशोक पाल, मो0 असलम, जमुना वर्मा, मिथिलेश मौर्या, निशात अली खां, भागीरथी तिवारी, प्रेम नारायण यादव, कृष्णा यादव, राजकुमार पटेल, फैयाज अहमद, धमसादीन, सहदेव चैरसिया, आजाद सिंह, अनिल तिवारी, श्रीमती स्नेहलता निषाद, राजेश कुमार चैरसिया, दीदार अब्बास, अमरनाथ निषाद, अनिल कुमार यादव, राम सिंह, सती प्रसाद यादव, पवन कुमार वर्मा, दिनेश मौर्य, पंकज पाल, ओरौनी प्रसाद पासवान नियुक्त किये हैं।
No comments so far.
Be first to leave comment below.