

एक ही रात तीन घरों में चोरी
अयोध्याजिले July 16, 2020 Times Todays News 1


लव कुश पांडेय (संवाददाता )
थाना महाराजगंज अंतर्गत ग्राम बेरासपुर में बदमाशों ने 3 घरों में एक ही रात में चोरी की है ।राजीव पांडे के घर सोने के आभूषण सोने की चैन अंगूठी पायल मंगलसूत्र तथा राम अवध पांडे के घर 2 एंड्राइड फोन व चेतूराम के घर सोने के आभूषण चोरों ने पार लगा दिया। घर का सामान खेतों में बिखरा पड़ा मिला।सुबह होने पर जब गृह स्वामी को घटना की जानकारी हुई तो उन्होंने डायल 112 पर सूचना दी। ग्रामीणों में भय का माहौल व्याप्त है।