

ग्रामर्षि एकेडमी इण्टरनेशनल के विद्यार्थियों ने किया शानदार प्रदर्शन
अम्बेडकर नगरअयोध्याजिले July 15, 2020 Times Todays News 0



संदीप पांडेय
विशेष संवाददाता
आज सीबीएसई बोर्ड द्वारा घोषित हाईस्कूल परीक्षा परिणाम में विद्यालय के छात्र/छात्राओं ने उत्कृष्ठ प्रदर्शन करते हुए विद्यालय के गौरव को बढ़ाया।
विद्यालय की छात्रा सुषमा शुक्ला ने 97% अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान , आयुषी तिवारी ने 92.8% अंक के साथ द्वितीय, स्थान , आदर्श सिंह ने 91.4% अंक के साथ तृतीय स्थान तथा सगुन गुप्ता ने 91.2% प्राप्त पर चतुर्थ स्थान पर रहीं ।
इस परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए गद्दौपुर महिला महाविद्यालय की प्राचार्या एवं ग्रामर्षि एकेडमी की प्रबंधक डॉ.अंजू पाण्डेय छात्र-छात्राओं को मिठाई खिलाकर उनको सफ़लता बधाई दी तथा बच्चों को सफलता के शिखर पर पहुंचने का आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की शुभकामना की ।
इस अवसर भावुक होकर उन्होंने कहा कि देश को आगे ले जाने व सशक्त बनाने की जिम्मेदारी युवा पीढ़ी की है ।
अम्बेडकर नगर के पूर्व सांसद व विद्यालय के संरक्षक डॉ.हरिओम पाण्डेय ने परीक्षाफल पर प्रसन्नता व्यक्त की सभी सफल छात्र-छात्राओं के उज्जवल भविष्य की कामना की ।
इस अवसर पर डॉ.पाण्डेय ने कहा कि ग्रामीण क्षेत्र में प्रतिभाओं की कमी नहीं उन्हें तराशने की आवश्यकता है । विद्यालय की टॉपर सुषमा शुक्ला विकास खण्ड भीटी के काही की निवासी हैं उसने यह सफलता बिना किसी ट्यूशन/कोचिंग के प्राप्त की है ।वह डॉक्टर बनकर देश की सेवा करने का इरादा रखती है। सभी छात्र-छात्राओं ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता , शिक्षकों वाले विद्यालय के उत्कृष्ट वातावरण को दिया है ।
विद्यालय परिवार के श्री विजय उपाध्याय व सांसद के करीबी श्री राकेश पाण्डेय ठेकेदार सहित अन्य लोगों ने बच्चों के उज्जवल भविष्य एवं विद्यालय के उत्तरोत्तर प्रगति की मंगल कामना की है ।
No comments so far.
Be first to leave comment below.