कुशीनगर :अपराध संक्षिप्त कुशीनगर :अपराध संक्षिप्त
डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश  #…20,000 रुपये का  पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये... कुशीनगर :अपराध संक्षिप्त

डॉ ए एस विशेन/प्रेम प्रकाश

 #…20,000 रुपये का  पुरस्कार घोषित अभियुक्त गिरफ्तार
 पुलिस अधीक्षक कुशीनगर  विनोद कुमार मिश्र के निर्देशन मे अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत मंगलवार को  कसया पुलिस टीम द्वारा पंजीकृत  मु0अ0सं0 370/2020 धारा 3(1) यू0पी0 गैंगस्टर एक्ट में वाछिंत अभियुक्त राजू यादव पुत्र देवकी यादव निवासी बतरडेरा थाना कसया जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त किया गया है। उल्लेखनीय है कि उपरोक्त अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु 20,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था।

#…..थाना तुकपट्टी
अवैध शस्त्र के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार
 तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर गुरवलिया पूर्वाचल बैक के पास से 02 अभियुक्तों मोहम्मद हासन उर्फ छोटू पुत्र ईश मोहम्मद साकिन तिरमा साहुन थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर,  संजय यादव उर्फ संजू पुत्र स्व0 हरिहर यादव सा0 पगरा पडरी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से चोरी की एक अदद मोटर साइकिल HF DELUX नं0 UP 57-AS-4745 , 01 अदद तमंचा व 01 अदद कारतूस 12 बोर, चार अदद मोवाइल फोन, की पैड माइक्रोमेक्स कम्पनी के व 9,700 / रूपये नगद बरामद कर मु0अ0सं0 244/20 धारा 41/411 भादवि, मु0अ0सं0 245/20 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट बनाम मोहम्मद हासन उर्फ छोटू पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । 

#…..अवैध शराब  के विरुद्ध की गयी कार्यवाही-(01)
थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अवधेश उर्फ पप्पू पुत्र रामचन्दर लाल श्रीवास्तव साकिन डोम बरवा थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर के कब्जे से 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0सं0  201/2020 धारा 60 आबकारी अधिनियम में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*थाना कसया-*थाना कसया पुलिस टीम द्वारा 10 ली0 अवैध कच्ची शराब बरामद कर मु0अ0स0 415/2020 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#……आर्म्स एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(03)
*थाना पटहेरवा-*थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त विशाल गौड़ पुत्र सुक्खल गौड़ साकिन जोगिया सोमाली पट्टी थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 223/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*थाना कुबेरस्थान-*थाना कुबेरस्थान पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अख्तर पुत्र अजमुद्दीन साकिन सेमरा हर्दो थाना कुबेरस्थान जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद अवैध चाकू बरामद कर मु0अ0सं0 114/2020 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*थाना कोतवाली पडरौना-*थाना कोतवाली पडरौना पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त अफरोज आलम पुत्र स्व एहसान अली साकिन रामधाम विशुनपुरा  थाना कोतवाली पडरौना जनपद कुशीनगर के कब्जे से 01 अदद तमन्चा व एक अदद कारतूस 12 बोर बरामद कर मु0अ0सं0 229/2020 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#…..41/411भादवि में की गयी कार्यवाही-(01)**थाना कप्तानगंज-*थाना कप्तानगंज पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त मोहन जायसवाल पुत्र जगदीश जायसवाल साकिन धरमपुर बाजार थाना को0 महराजगंज जनपद महराजगंज के कब्जे से एक अदद पंपिंग सेट (किर्लोस्कर) नाजिल पर  नं0 49 A 223 बरामद कर मु0अ0सं0 202/2020 धारा 41/411 भादवि  में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#……एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही-(01)*
*थाना हाटा-*थाना हाटा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शम्सनूर उर्फ छोटे पुत्र स्व0 जहरूल हक सा0 वार्ड न0 19 आजादनगर कस्बा हाटा थाना हाटा जनपद कुशीनगर  के कब्जे से 500 ग्राम  अवैध गांजा बरामद कर मु0अ0सं0 71/2020 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।

#..  ..वांछित की गिरफ्तारी-(02)*थाना रामकोला-*थाना रामकोला पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त बृजेश कुमार पुत्र राम प्रसाद साकिन बिहुली निस्फी थाना रामकोला जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 122 /2020 धारा 376 452 323 506 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।*थाना पटहेरवा-*थाना पटहेरवा पुलिस टीम द्वारा 01 नफर अभियुक्त शुभम सिंह उर्फ मुन्ना पुत्र हरिश्चन्द्र सिंह साकिन बड़हरा थाना पटहेरवा जनपद कुशीनगर को अन्तर्गत मु0अ0सं0 187 /2020 धारा 323,324,307 भादवि में गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है।  

#…..शान्ति भंग में की गयी  कार्यवाही
जनपद कुशीनगर के विभिन्न थानों की पुलिस द्वारा 24 नफर अभियुक्तों को शान्ति भंग में गिरफ्तार कर धारा 151 सीआरपीसी  के अन्तर्गत आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गयी।

Times Todays News

No comments so far.

Be first to leave comment below.

Your email address will not be published. Required fields are marked *