

आंचल ने रोशन किया जिले का नाम
अयोध्याजिले July 15, 2020 Times Todays News 0


अयोध्या जिले के सीबीएसई हाईस्कूल परीक्षा परिणामों में अनिल सरस्वती विद्या मंदिर की छात्रा आंचल तिवारी निवासी लालबाग अयोध्या ने 96.6 प्रतिशत अंक लाकर जिले और विद्यालय का नाम रोशन किया है देवा इंटर कॉलेज उसरू अमौना के प्रबंधक सहदेव उपाध्याय ने छात्रा को मिठाई खिलाते हुए छात्रा का उत्साहवर्धन किया तथा उसके उज्जवल भविष्य की कामना की छात्रा की मां मीरा तिवारी ने खुशी का इजहार किया छात्रा के फूफा संजय दुबे एवं अजय उपाध्याय का छात्रा के पढ़ाई में विशेष योगदान रहा
No comments so far.
Be first to leave comment below.